>

Turn Off Auto Update Android Apps | ऐसे बंद करें ऐप्स की ऑटो अपडेट

Turn Off Auto Update Android Apps
ComputerShala

Hello, दोस्तों Computershala की आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे आप कैसे अपने फ़ोन के एंड्राइड एप्प्स को ऑटोअपडेट होने से रोक सकते हो (How To Turn Off Auto Update Android Apps) मोबाइल में जो भी आप काम करते हो वह  किसी न किसी Apps से ही होता है जैसे कि आप अपने मोबाइल से फोटो लेना चाहते हो तो Camera App होना चाहिए Video देखने के लिए Video Player ऐसे ही बहुत सारे YouTube, WhatsApp जैसे  App  को हर रोज़ आप अपने मोबाइल में use करते हो। यह आपके मोबाइल में Installed होते है । मोबाइल में Apps अच्छे से काम करें और उन्हें कुछ ज्यादा. बेहतर बनाने के लिए हर Apps में कुछ न कुछ बदलता रहता है । अपने मोबाइल Apps को समय समाय पर Update करना बहुत ही important है So, इसलिए आपको Mobile App Update से related Massage भी आते रहते ।

Apps का automatically अपडेट होना Google Play Store का एक बहुत अच्छा feature है । because, यह Confirm करता है कि आपका device हमेशा आपके Apps के best, सबसे Secure और latest version पर चल रहा है। However, अगर आप सीमित मोबाइल डेटा योजना (limited mobile data plan) पर हैं So, यह आपको महंगा पड़ सकता है और कुछ मामलों में, आप यह जानना चाहेंगे कि अपडेट करने से पहले आपके favorite apps में क्या change होगा

अगर आप यह tips को अपनाना चाहते हैं तो Google Play Store में ऑटो-अपडेट बंद करना चाहते है so, आइए देखें कि यह कैसे करना है।

How To Turn Off Automatic Updates (आटोमेटिक अपडेट कैसे बंद करें) :

आप कुछ आसान Steps में Play Store ऑटो-अपडेट को Disable कर सकते हैं। So, आपके पास अपने मोबाइल data को save करने के लिए वाई-फाई Connection के लिए ऑटो-अपडेट को Banned करने का option होगा।

  • Play Store open करे और ऊपर Right corner में अपनी Profile image पर tap करें।
  • Settings में जाएं, Network Prefrence sselect करे, और Auto update Apps पर जाएं।
  • Don’t auto-update Apps को select करें और Done पर Tap करें।
  • यदि आप Wi-Fi पर automatic Update करना पसंद करते हैं so, आप Over Wi-Fi only विकल्प को select कर सकते हैं।

How To Turn Off Auto Update for Specific Android Apps (स्पेशल ऐप्स के लिए ऑटो-अपडेट कैसे बंद करें ) :

यदि आप सिर्फ कुछ special ऐप्स के लिए Auto-Updates बंद करना चाहते हैं और उन्हें बाकी के लिए On रखना चाहते हैं so, ऊपर बताये गए steps को follow करें, किसी भी Network पर Option select करे और फिर ये stepsको follow करें :

  • Firstly, Play Store को फिर से open करे और ऊपर Right corner में अपनी Profile image पर tap करें।
  • Manage Apps and device पर जाएं।
  • Secondly, अपने सभी Install किए गए Apps देखने के लिए Manage Tab पर tap करें।
  • वह App open करे जिस पर आप automatic updates बंद करना चाहते हैं।
  • App का Description स्क्रीन के ऊपर Left Side थ्री-डॉट बटन (three-dot button) पर tap करें।
  • Auto-Update On करने के लिए Next Box को Uncheck करें।
  • At last,. वापस जाएं और इन Steps को उन सभी Apps पर Repeat करे जिन पर आप स्वAuto-Update disable करना चाहते हैं।
Also Read : Android Clear Cache | एंड्राइड मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए

Why Should I Turn Off Auto Update Android Apps ? (क्या मुझे आटोमेटिक अपडेट बंद कर देना चाहिए)

Automatic Update को बंद करने के अपने ही benefit हैं But, आपको कुछ disadavntage का भी ध्यान रखना चाहिए। आप अपने मोबाइल डेटा usage की saving करेंगे, ऐप्स अपडेट करने से पहले ऐप में आये Changes का Review कर सकते हैं, स्टोरेज स्पेस बचा सकते हैं, और Disconnect app feature का use करने में capable हो सकते हो।

However, आपको Automatic Update को On रखना चाहिए—कम से कम केवल Wi-Fi पर—दो important reason से; अच्छे समय में Bugs और problem को ठीक करने के लिए, और latest app version के available होते ही उन्हें प्राप्त करने के लिए।

So, अगर आप ऑटो-अपडेट को बंद करने का फैसला लेते हैं तो regularly अपने apps को manually check और update करना एक अच्छा होगा। आप इसे daily, weekly या monthly भी कर सकते हैं। time period जितना कम होगा, उतना ही बेहतर होगा because, इसका मतलब है कि Bugs और ऐप problem को जल्दी ठीक हो जायेगी।

FAQ (Frequently Asked Question)

क्या आपको Android पर सभी ऐप्स को अपडेट करना चाहिए? | Should you update all apps on Android?

यह confirm करने के लिए कि आपके पास latest security और Bug fixes हैं, अपने Android ऐप्स को अपडेट करना हमेशा एक अच्छा उपाय है। साथ ही, आप नए add किये गए feature से दूर हो सकते हैं। यदि आपके पास Automatic update enabled नहीं हैं So, आपको Google Play Store से अपने Apps को manually अपडेट करना होगा।

क्या specific ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट चालू किया जा सकता है? | Can auto updates be turned on for specific apps?

अलग-अलग ऐप्स के लिए ऑटो-अपडेट सेटिंग्स
अपने डिवाइस पर Google Play Store ऐप open करे । स्क्रीन के ऊपरी left corner पर menu option पर tap करें। My Apps and Games पर tap करें। Install Tab के अन्दर, उस ऐप को select करें जिसे आप ऑटो-अपडेट option पर change करना चाहते हैं।

क्या ऐप्स को हमेशा अपडेट करना अच्छा है? | Is it good to always update apps?

Well, आपको अपने ऐप्स को अपडेट करना चाहिए अगर: * उनमें पिछले version में कोई Bug है So, possible है कि उन्होंने Bug remove कर दिया होगा। * उन्होंने कुछ नये feature add किये होंगे।

आज हमने जाना :

So, दोस्तों आज हमने जाना आपको अपने Apps का Auto Update कैसे बंद करना चाहिए।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...