How to import and export bookmarks in chrome
How to import and export bookmarks in chrome – Bookmarks को हम अपने पसंद के आर्टिकल्स व videos (जो की बार-बार use में आते है) को बाद में या जरुरत के समय पढने के लिए पिन करने के लिए use करते है ताकि जब इनकी need हो तब हमें घंटो ऑनलाइन इन्हें सर्च न करना पड़े व वक्त के समय इन्हें open कर हम आसानी से इन्हें read कर सके पर क्या होगा यदि आप अपने कंप्यूटर को update कर रहे हो और आपके पसंदीदा article व videos की लिस्ट भी डिलीट हो जाए पर आपको अब इसके lose होने की tension नहीं रहेगी क्युकी आज की computershala के इस आर्टिकल आपको बताने वाले के कैसे आप अपने chrome bookmarks को safely export कर सकते है ताकि आपका सिस्टम व browser setting restore होने पर भी आपके bookmarks list का भी lose न हो।
आप सिर्फ निचे दी गई स्टेप्स को follow करते जाए आपके bookmarks export हो जाएगे उसके बाद आप अपने computer के update होते ही उसे import कर लीजिये
Also Read :- How to change font style in what’s app
COMPUTERSHALA ऐप download करने के लिए क्लिक करे
import and export bookmarks in chrome steps -:
- सबसे पहले आप अपने chrome को open कर लीजिये।
- उसके बाद आपके right साइड पर आपके 3 vertical dots दिखाई देंगे।
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट open होगी जिसमे आपको bookmarks लिखा दिखाई देगा।
- अपना corser वंहा लेकर जाएँ आपको एक लिस्ट और show होगी जिसमे bookmarks manager लिखा होगा।
- उसे open करे आपको right साइड पर फिर 3 dots दिखाई देंगे उस पर क्लिक करे।
- आपको export bookmarks पर क्लिक करना है आपको एक पॉप अप window स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उसमे अपने फाइल का नाम टाइप करे और उसे कहाँ सेव करना select करे।
- अब सबसे लास्ट में अपने bookmark फाइल को ईमेल के माध्यम से attached फाइल में जाकर select करे और send करे।
- जब आप अपने computer को update कर ले तो अपने ईमेल को open कर उस फाइल को download कर ले।
- इसके फिर से chrome में आकर 5 स्टेप को follow करे।
- उसके बाद import पर क्लिक कर उस फाइल को select कर ले।
computershala.com
- आपके सभी bookmark आपके chrome में import हो जाएँगे
Also Read :- इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के बिज़नेस फीचर्स है ख़ास !
Must Visit –