Gmail – Google Mail

Gmail का full form Google Mail है | Gmail एक Free Email Service है जो Google द्वारा दी जाती है। इसका उपयोग आप electronic message भेजने के लिए करते है। Message भेजने के लिए इसे प्रोफेशनल तरीका माना जाता है और इसका उपयोग ज्यादातर बिजनेस में होता है। इसमें message के साथ-साथ आप documents भी share कर सकते है (Sharing Documents usging Gmail) ये आपकी personal information को किसी के भी साथ share नही करता है So, इसका उपयोग करके आप अपनी personal information को सुरक्षित रख सकते है |

Gmail Google Mail

इस service का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ internet की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास internet उपलब्ध है so आप इस service का उपयोग कर सकते है।

History of Gmail – Google Mail

Gmail Mail एक प्रोजेक्ट था ये प्रोजेक्ट Google के एक developer Paul Buchheit का था। शुरुआत में Gmail को Google company के लोगो द्वारा उपयोग किया जाता था। 1 अप्रैल 2004 में Google ने सार्वजनिक रूप से Gmail का beta version रिलीज़ किया था। नवंबर 2006 में मोबाइल फ़ोन के लिए Gmail app शुरू की। अक्टूबर 2007 में Gmail में कई features जोड़े गए (Features of Gmail) जिससे Gmail सर्विस ज्यादा तेज हो गई, कीबोर्ड शॉर्टकट, ईमेल में सर्च, विशेष मेसेज को बुकमार्क करना आदि (Keyboard Shortcut, Search in Email, Bookmark on Special mails)


Latest Gmail Updates, Tips & Tricks



How to Use Gmail

जीमेल का उपयोग करना बहुत ही आसान है। Gmail पर Email भेजने के लिए (Sending Emails on Gmail) आपको Compose के option पर click करना होगा (Click on Compose Button) then, एक window open होगी। आप जिस Person को जीमेल भेजना चाहते है उसकी Email ID To के आगे टाइप करे ( Next to To, then type Email Id), Subject में आप जो भी भेज रहे है उसका short description टाइप करे (Type Short Description of your Mail in Subject), Text में आप message टाइप कर सकते है (you can type a message and also attach some files like photos ), इसके अलावा आप file या photos भी भेज सकते है। जब आपका message पूरा हो जाए तब आप Send button पर click करे।

Features of Gmail

1. Storage Capacity

जब Gmail service की शुरुआत हुई थी तो हर एक user के लिए 1GB की Storage फ्री थी जो कि उस समय के अन्य ईमेल सर्विसेस के मुकाबले काफी ज्यादा थी। अब जीमेल आपको 15 GB तक की storage देती है। आप जीमेल में attachment के साथ 50 MB size तक ईमेल प्राप्त कर सकते है। So, इससे ज्यादा size की file के लिए Google Drive का उपयोग कर सकते है (Adjust Mail Size Using Google Drive)

2. Spam Filtering

कोई भी Spam Filter 100% result नही देता है but Google का Spam Filter काफी effective है ये virus और phishing को filter करने की कोशिश करता है।

3. Two-Step Verification

Gmail two-step verification का support करता है। (Two Step Verification on Gmail) User के login करते ही ये एक अतिरिक्त option है जो extra security देता है। जब आप इसे एक बार ON करते है so user को नए device पर login करते समय अपना username और password enter करना होगा After that, अपनी पहचान verify करने के लिए user के मोबाइल फ़ोन पर एक text message आएगा जो की एक कोड होगा। इस कोड को username और password enter करने के बाद ही enter करना होगा।

Also Read :- WhatsApp Tips & Tricks

4. Search

जीमेल में search करने के लिए एक search bar है (Search bar in Gmail) जिस पर आप आपके Email के किसी भी subject, message के अन्दर के text, contact के साथ अपने Google Drive में store file, Google Calendar और Google Site को भी search कर सकते है।

5. Integration with Google Hangouts

Gmail desktop screen पर left में आपके Hangouts contact दिखाता है। जिससे आपको पता चल जाता है कि कौन online है So, आप उनके साथ instant message, voice या video call कर सकते है।

6. Offline Access

Gmail Offline Chrome Extension को install करके आप आपके Gmail Account को आपकी browser window से access कर सकते है So, इसके लिए आपको internet से connect होने की जरूरत नही है।

Benefits of Gmail Google Mail

  • Firstly यदि आपके पास Gmail account है so आप Email Service का लाभ उठा सकते है और कही पर भी mail भेज सकते है।
  • Secondly, आप किसी से अपना number share नही करना चाहते है और उसे message या document भेजना चाहते है तो आप आपका Email Address देकर ऐसा कर सकते है।
  • Thirdly, यदि आप पढाई करने के लिए YouTube का उपयोग करते है so आप You Tube channels को subscribe भी करते होगे। उन subscribe किए गए channel के द्वारा आपके Gmail Account पर notifications आ जाएगे। जिससे आपको नए upload किए गए video के बारे में पता चल जाएगा।
  • यदि आप नौकरी के लिए apply करते है तब आपको Email Address की जरूरत होती है because नौकरी से सम्बन्धित notification आपको आपके Gmail पर मिल जाते है।
  • At Last, आप आपके Email Id से Google Play Store पर login करके कोई भी app download कर सकते है।

आज हमने जाना :

So, आज हमने Gmail के बारे में उसकी history , Features और Benefits के बारे में जाना


Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे