What is Two-Step Verification in Gmail? How to do it?
Two-Step Verification in Gmail – दोस्तों आजकल जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी update हो रही है वैसे-वैसे fraud करने के तरीके भी update होते जा रहे है। आजकल सबसे ज्यादा fraud ऑनलाइन तरीके से किये जा रहे है, जिसका सबसे बड़ा कारण है हमारे ऑनलाइन अकाउंट का safe न होना।
आज की दुनिया में ऑनलाइन माध्यम से हमारा काम तो आसान हो जाता है पर इसी के साथ इस डिजिटल वर्ल्ड में सिक्यूरिटी का ध्यान रख पाना उतना ही मुश्किल होता जा रहा है। हैकर आपके इन्ही detail का उपयोग कर आपके अकाउंट को नुकसान पंहुचा सकते है जिससे आपके साथ ऑनलाइन fraud हो सकता है। आपके account को हैक होने से बचाने के लिए जिस तरह whatsapp और फेसबुक में two step verification का विकल्प मौजूद होता है उसी तरह गूगल भी आपको यह feature प्रदान करता है।
What is Two-Step Verification in Gmail -:
Two-Step Verification जिसे Two Factor Authentication भी कहा जाता है firstly, चलिए जानते है है की यह होता क्या है –
दोस्तों two step वेरिफिकेशन मतलब यदि आपके phone में two step verification on है और तो आपके password का पता होने पर भी हैकर आपके account को आसानी से हैक नहीं कर सकता, क्योकि उसको 2 step verification process से गुजरना होगा।
इस तरह से आपका account को two लेयर security मिल जाती है जिससे हैकर आपके account को एक्सेस नहीं कर पाएँगे।
Also read -: How to download covid vaccination certificate via whatsapp
How to work Two-Step Verification in Gmail -:
आप जानते है की यह काम कैसे करता है और कैसे account को हैक होने बचाता है। आप सभी ने OTP का नाम सुना ही होगा two step verification में OTP की एक अहम् भूमिका है क्योंकि जब आप two step verification को on करते है तब यह आपसे अपना mobile नंबर registered करने के लिए कहता है।
यह इसी लिए क्योंकि जब भी कोई हैकर आपके username व password को डालकर आपके account को access करने की कोशिश करता है तो next step में google आपके registered नंबर पर OTP send करता है और जब तक इस OTP को Enter नहीं किया जाता तब तक कोई भी आपके account को access नहीं कर पाएगा।
इस तरह two step verification आपके account को extra safety देता है।
Also read -: How to send WhatsApp message without saving number
2 Steps Verification in Gmail process step-by-step
- इसके लिए firstly, आपको अपने गूगल account को open करना होगा।
- secondly, आपको गूगल के नेविगेशनल पैनल में जाकर security को choose करना होगा।
- thirdly, निचे scroll करके signing in to google में जाकर 2- step verification को select करना होगा।
- select करने के बाद Get Started पर क्लिक करे।
- After that, आपसे गूगल द्वारा password की डिमांड की जाएगी।
- आगे आप गूगल द्वारा phone number के section में जाकर अपना contact number fill करे।
- आपके पास एक OTP share होगा उसे Enter करे।
- Last, आपकी स्क्रीन पर turn on का button show होगा उस पर क्लिक करे।
Must Visit –
1 Response
[…] Also Read: What is Two-Step Verification in Gmail? How to do it? […]