Janiye kya hai naye WhatsApp updates 2021-2022 me
WhatsApp एक messaging App है, WhatsApp के माध्यम से तुरंत message भेजा जा सकता है एवं प्राप्त किया जा सकता है। आज की दुनिया में WhatsApp से हम सभी अच्छी तरह वाकिफ है । लगभग हर व्यक्ति WhatsApp का उपयोग कर रहा है।WhatsApp दिनों दिन नए नए features ले कर आ रहा है। हम इन features का उपयोग कर एक दुसरे से आसानी से communicate कर सकते है। Janiye kya hai WhatsApp updates 2021-2022 me WhatsApp पर voice calling और video calling के अलावा भी कई सारे features है जिनके बारे में आप नहीं जानते है। हम आपको ऐसे कई features के बारे में बतायेगे जो आ चुके है और कुछ ऐसे features है जो आने वाले है।
Read Also: Apply for IPO and Open demat account on Upstox via WhatsApp
देखिये क्या है वो WhatsApp updates 2021-2022 जिससे की आप प्रभावित होगे।
WhatsApp ke naye updates 2021 me
Multiple device support: WhatsApp updates 2021-2022
Firstly, अब हम WhatsApp को beta user के लिए विभिन्न devices को support करते देखेगे। इसका मतलब यह है कि अब एक साथ WhatsApp account को चार devices में चलाया जा सकेगा। इस feature के द्वारा आप Primary account को delete किये बिना भी एक से ज्यादा device पर login कर सकते है।
Join missed group calls:
इस feature की मदद से group call से miss हो जाने पर भी आप join हो सकते है।
ये बहुत ही छोटा लेकिन जरुरी feature है। इससे किसी एक participant के miss होने पर पुरे group call को restart करने की जरुरत नही पड़ेगी।
यदि participant जारी call में जुड़ना चाहता है तो वह जुड़ सकता है।
Disappearing Mode:
सरल भाषा में disappearing का अर्थ है गायब हो जाना। disappearing mode एक नई privacy setting है जो की beta user के लिए है। इस setting से हम chat thread के messages को हटा सकते है।
WhatsApp Payment:
इस feature का उपयोग कर आप जिन लोगो के contact आपके contact list में save है उन्हें money भेज सकते है और money प्राप्त भी कर सकते है।
payment option आपको chat के साथ contact में दिखाई देगा।
Advanced Search in WhatsApp:
किसी विशेष chat को अब हम बड़ी आसानी से search कर सकते है। जैसे की text, GIF, picture, documents और audio इसके लिए आपको WhatsApp पर search tool को select करना होगा।
WhatsApp Dark Mode:
इस feature की मदद से WhatsApp का background dark grey रंग का हो जाता है।
इस feature से user की आंखो को भी आराम मिलेगा साथ ही साथ मोबाइल फ़ोन की battery की बचत भी होगी।
Group voice/video calls limit increased:
ये feature android and ios दोनों के लिए है। पहले group voice और video calls की participant limit चार लोगो की थी अब ये limit आठ लोगो की हो गई है।
Storage Management Tool:
सबसे last में हम बात storage management की। आप storage management section में जाकर forward हुए photos, videos और other files को check कर सकते है एवं उन्हें delete भी कर सकते है।
individual chat का media भी आप delete कर सकते है।
Read Also: 5 Tips to secure Facebook account in hindi
WhatsApp ke naye updates 2022 me
WhatsApp Logout:
अब Delete Account button को WhatsApp Logout से बदला जाएगा।
ये logout feature facebook और अन्य social networking app के logout की तरह ही होगा।
User एक साथ multiple device पर अपना account उपयोग कर सकते है ।
Instagram Reels on WhatsApp:
इस feature के माध्यम से आप directly instagram की reels को WhatsApp पर देख सकेगे।
Read Later option:
ये read later feature पर काम कर रहा है। इस feature से chat archival system में काफी सुधार आएगा। ये feature android और ios दोनों के लिए है।
Adjust last seen status on a contact-by-contact basis:
इस feature से WhatsApp पर आपकी privacy बढ़ जाएगी।
इस feature की मदद से user contact by contact के आधार पर last seen status को adjust कर सकेगे।
WhatsApp Insurance:
भविष्य में India में WhatsApp के माध्यम से insurance policies को ख़रीदा जायेगा। Financial service players द्वारा WhatsApp health insurance एवं micro-pension को roll out करेगा।
New Design for contact card:
last में हम contact card के बारे में बात करेगे । Contact card अब नई design का होगा।
Must Visit –: