Online Pan Card | कैसे बनाये और Download करे ?

Online PAN card
www.computershala.com

Computer Shala के आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लाये है Online Pan Card से Related जानकारी। So, जैसा की हम जानते ही है कि PAN Card का Full Form Permanent Account Number (स्थाई खाता नंबर) है पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर Department द्वारा बनता है जो सिर्फ Life में एक ही बार बनता है। हाँ अगर किसी Person का Pan Card कही खो जाये तो उसे दुबारा बनवाया जा सकता है But, कोई 2 पैन कार्ड Issue नहीं करवा सकता।

Pan Card एक Important सरकारी Document के रूप में Use होने वाला Document है जो User को नया खाता खुलवाने, बैंक में लेनदेन, और Identity Proof में Use किया जाना वाला एक Important Document है।पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है अगर हम बाहर से पैन कार्ड बनवाते है तो हमें इसकी Fees देना पड़ती है, और इस Process में 1 से 2 हफ्तों का Time लग सकता है So, चलिये हम Online Pan Card बनाना सीखते है । उससे पहले आपको पैन कार्ड में लगने वाले Documents के बारे में पता होना चाहिए।

पैन कार्ड में लगने वाले डॉक्यूमेंट :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Aadhar Card to Link Mobile Number)

पैन कार्ड बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए Because, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से link नहीं तो आप Online पैन कार्ड नहीं बनवा सकते।

Mobile Number से Aadhaar Card कैसे लिंक करे :

  • Firstly, आपको Get Aadhaar के Section में Book an Appointment के Option पर Click करना है।
  • Secondly, आपको अपनी City/ State को Choose करना होगा।
  • After that,आपको Proceed to Book Appointment के option पर Click करना होगा।
  • Next, पेज में अब आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करके Send OTP के Option पर Click करना होगा।
  • OTP Enter करने के बाद आपके सामने Aadhaar Card Update Form, Open हो जायेगा।
  • जिस मोबाइल नंबर को आप अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है उसे Enter करके Submit के Option पर Click करना है।
  • इसके बाद आप जिस दिन अपने पास के आधार केंद्र पर जाना चाहते है उसके लिए आपको पहले ही एक Slot Book करना होगा।
  • Lastly, आपको आधार कार्ड में किसी भी Update के लिए 50 RS. का Online payment करके Submit के Option पर Click करना होगा। After this, आपको इसकी स्लीप (रसीद) का Print Out प्राप्त (Receive) करके इसे अपने साथ आधार केंद्र पर ले जाना होगा।

Online Pan Card कैसे बनाये :

  • मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए Firstly, आपको Official Website www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • Secondly, Website के Home Page पर आपको Quick Links में बहुत सारे Options मिलेंगे जहा पर Instant E-Pan का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है।
  • अब आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा जहा आपको Get a New e-Pan के Option पर Click करना है।
  • अब आपको आपका 12 Digit का आधार कार्ड नंबर लिख कर “I Confirm that” के Option पर Click कर के Continue पर Click करना है।
  • आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर link है उस पर एक OTP आएगा जिसे OTP Box में Enter करके Continue के Option पर Click करना है।
  • Next, आपके सामने आपकी Personal Details आ जायेगी जो आपके आधार कार्ड से ली गई है, इसके बाद आपको Accept पर Click करके Continue पर Click करना है।
  • आपका e-pan card बन चुका है आपके पास Successfully का Message आ जायेगा।

Also Read : Access Locked Gmail Account | लॉक्ड Gmail Account को कैसे Access करे ?

Online PAN Card Download कैसे करे – Instant e-पैन Download

अपना Instant e-पैन कार्ड Download करने के लिए नीचे दिए गये Steps को Follow करे –

  • Firstly, आपको Official Website www.incometax.gov.in पर जाना होगा।.
  • Secondly, Website के Home Page पर आपको Quick Links में Instant E-Pan के Option पर Click करना है।
  • आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा जहा आपको Check Status/ Download PAN के Option पर Click करना है।
  • After that,आपको आपका 12 Digit का आधार कार्ड नंबर लिख कर “I Confirm that” के Option पर Click कर के Continue पर Click करना है।
  • आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे OTP Box में Enter करके Continue के Option पर Click करना है।
  • आपके सामने 2 Option आयेंगे (1) View e-PAN (2) Download e-PAN
  • Lastly, आपको Download e-PAN पर Click करना है ऐसा करने से आपका PAN Card File में Download हो जायेगा इसका आप Print Out भी निकलवा सकते है।

E-PAN Card को Open करने का Password क्या है ?

आपने जो e-PAN Card Download किया है वह एक PDF Format में है जिसे आप जब Open करेंगे तब वंहा आपसे Password पूछा जायेगा। जिसे Enter करने के बाद ही आपका PAN Card Open होगा यहाँ पर आपका Password आपकी जन्मतिथि (Date Of Birth) है।

Example : अगर आपकी जन्मतिथि 02-05-1998 है तो Password में डालेंगे 02051998 जिसके बाद आपका PAN Card Open हो जायेगा।

Also Read : Hard Disk Problems and Their Solution

PAN Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे ?

  • Firstly, आपको www.incometax.gov.in पर जाना होगा, Website के Home page पर आपको, Quick Links के Option में Link Aadhar Status के Option पर Click करना है।
  • Secondly, आपके सामने एक Page Open हो जायेगा जंहा पर आपको कुछ Information जैसे PAN Number, Aadhar Number, Name, Mobile Number, Enter करना है।
  • After that, आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे OTP Box में Enter करके submit करना है।
  • Lastly, इतना करते ही आपका PAN Card Aadhar Card से link हो जायेगा।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...