LinkedIn पर Account कैसे बनाए और LinkedIn के फायदे
LinkedIn पर Account कैसे बनाए और LinkedIn के फायदे
Computer Shala |
How to Create LinkedIn Account (LinkedIn पर Account कैसे बनाए)
LinkedIn Account |
हम social networking sites का use इसलिए करते है, ताकि हम एक – दुसरे से Connect रह सके और हमें घर बैठे सारी जानकारियाँ प्राप्त हो । इसके लिए हम बहुत सी social networking sites का use करते है, जैसे – Facebook, Watsapp, Twiter, Instagram, Gmail, Hangouts इन्ही में से एक site है LinkedIn ।
LinkedIn एक Profession site है, इसका सबसे जरुरी उपयोग है Job Search करने में । आप इसकी हेल्प से आसानी से Job सर्च कर सकते है । लगभग सभी Company अपने Promotion के लिए और Candidates के लिए LinkedIn का use करती है ।
तो आइये जानते है कैसे बनाये अपना LinkedIn Account –
How to create LinkedIn account |
- LinkedIn की WebSite पर जाए Click करे – https://in.linkedin.com/ ।
- अब आपको Signup का Page दिखाई देगा उस पर Click करे ।
- First Name, Last Name, E-mail id और Password ये सारी Details भरे और Join Now पर Click करे ।
- Country choose करे, Mobile Number पर enter करे ,और अपना पिनकोड डाले ,और Next Click करे ।
- अगर आप student है तो Yes पर click करे ,और अगर नहीं है तो No पर । अगर आप student है तो yes पर click करने के बाद सारी details भर दे, next पर click करे ।
Computer Shala |
- अब आपको अपना Interest पुछा जायेगा । आप किसी पर भी click कर सकते है सभी की Process same ही है ।
- आपने जो भी Mobile Number या Email id डाली है उस पर 6 digit का कोड LinkedIn की ओर से आएगा उस कोड को Box में डाले ।
- Agree एंड Confirm पर click करे, आपका LinkedIn Profile, Ready है ।
Benifits of LinkedIn (LinkedIn के फायदे ) –
benifits of linkedin |
Social Media World में LinkedIn की एक अलग ही पहचान है । Profession Account LinkedIn के माध्यम से आज लोगो को Job find करने में बहुत आसानी हो रही है । सबसे ख़ास बात तो यह है की LinkedIn से Candidate यो Job सर्च ही सकते है, पर company भी Employee को सर्च करने के लिये आज LinkedIn की help ले रही है ।
Connection बनाइए –
Connection on LinkedIn |
LinkedIn पर आप fake account नहीं बना सकते क्युकी इसमें आपकी Qualification के साथ ही बहुत सारी जानकारी भरनी होती है, जिससे की दुसरे व्यक्ति को आपके बारे में सही जानकारी मिले और वह आपसे Connect हो सके ।
Brand बिल्डिंग –
आप अपने Brand को प्रमोट करने के लिए LinkedIn की help ले सकती है ,इससे आपके Brand को कई दूसरी कंपनिया भी जान सकती है ।
Group join कीजिये –
LinkedIn में आपको बहुत सारे groups और company मिल जाएगी । जैसे Tata group, Infosis, IBM etc. यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस field के है, जैसे अगर आप IT field के है तो आप IT Company को join कर सकती है इससे आप उस company की Current Vacancies के बारे में भी जान सकते है और Apply भी कर सकते है ।
Jobs के लिए –
LinkedIn for Job |
LinkedIn के माध्यम से आपको Job के Offer भी मिल सकते है, क्युकी आज हर नयी company Recruitement के लिए LinkedIn का use कर रही है ।
Professional network के लिए –
LinkedIn की help से आप ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल लोगो से connection बना सकते है और अपना Professional network Improve कर सकते है ।
इसके बहुत सारे useful features है, जैसे – Resume assistant , Find near by, Send a message without making connection, Advanced search option, Hide your connection etc.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.