IP Address क्या है
IP Address क्या है
computershala.com |
IP Address का नाम तो आपने सुना ही होगा, और अगर नहीं सुना है तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है । क्या आप जानते है की हर मोबाइल और कंप्यूटर का एक विशेष “IP Address “ होता है बिना IP Address के किसी भी कंप्यूटर को इन्टरनेट या अन्य नेटवर्क से जोड़ा नहीं जा सकता । और अगर आप मोबाइल और कंप्यूटर यूज़ कर रहे है, तो एक स्मार्ट यूजर होने के नाते आपको यह पता होना बहुत ज़रूरी है ।
IP Address मतलब की “Internet Protocol Address” यह इसका फुल फॉर्म है । यह कुछ इस तरह दिखाई देता है “ 192.168.0.1” बिना इसके हम कंप्यूटर को इन्टरनेट से नहीं जोड़ सकते । इसका सीधा मतलब यह है की एक कंप्यूटर के दुसरे कंप्यूटर से कम्युनिकेशन के लिए IP Address का यूज़ होता है ।
computershala.com |
इसे एक Example से समझते है – माना की आपके पास कोई मोबाइल फ़ोन है, जिसमे सिम कार्ड नहीं है और आप किसी को कॉल करना चाहते है लेकिन बिना सिम कार्ड के कॉल करना संभव ही नहीं है क्युकी आपका सिम कार्ड ही दुसरे मोबाइल के सिम कार्ड के नेटवर्क के जरिये कम्यूनिकेट करता है । इसी प्रकार IP Address दो कंप्यूटर के बीच सूचनाओं का आदान- प्रदान करता है, जैसे की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह यह Internet Protocol किसी Address या पते से जुडा हुआ होता है ।
computershala.com |
जैसे की इन्टरनेट के जरिये किसी इनफार्मेशन को भेजने के लिए Mailing Address की जरुरत होती है, ठीक उसी प्रकार Remote computer को किसी दुसरे कंप्यूटर से जोड़ने या कम्यूनिकेट करने के लिए हमें IP Address की आवश्यकता होती है ।
Types of IP Address ( IP Address के प्रकार )
IP Address दो प्रकार के होते है ।
Static IP Address
Dynamic IP Address
computershala.com |
Static IP Address-
Static IP Address, मतलब की यह स्टेटिक होता है अर्थात स्थायी ,यह बदलता नहीं है यह परमानेंट इन्टरनेट एड्रेस होता है । Static IP Address से किसी System के शहर, महाद्वीप और उस क्षेत्र का पता लगा सकते है ।
Also Read- कैसे Hide और Change करे Computer/Mobile का IP Address
Also Read- कैसे Hide और Change करे Computer/Mobile का IP Address
Dynamic IP Address –
Dynamic IP Address अस्थायी होते है ,मतलब की यह बदलते रहता है क्युकी जब भी कोई यूजर इन्टरनेट से कनेक्ट होता है उस डिवाइस को एक Dynamic IP मिलता है । इसे बदला जा सकता है ।
IP Address के दो Version होते है ।
computershala.com |
IP Version 4
IP Version 6
https://weedseeds.garden/cbd-oil-in-south-dakota/
7fa2fff53a zuryros
1
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.