How To Protect PC From Threat and Malware Without Antivirus
by
girjesh
·
July 24, 2019
How To Protect PC From Threat and Malware Without Antivirus
|
Window Defender |
इन्टरनेट की इस दुनिया में जहाँ एक ओर काम करना बहुत आसान हो गया वही दूसरी तरफ कंप्यूटर एवं इनफार्मेशन की सिक्यूरिटी एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है|आज के इस पोस्ट से मै आपको बताऊंगा की कैसे बिना किसी एंटीवायरस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किये बगैर अपने कंप्यूटर एवं इनफार्मेशन को सुरक्षित कर सकते है| इसके लिए आपको कुछ आसान सा तरीका अपनाना है
- सबसे पहले आपको चेक करना है की आपके सिस्टम में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम डला हुआ है|
- अगर आपके कंप्यूटर में Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम डला हुआ है तो बहुत अच्छी बात है क्योकि जिस सॉफ्टवेर के बारे मै बताने वाला हूँ वो इसके साथ ही आता है|
- अगर Window 10 से लोअर Version जैसे Window 8 or Window 7 हो उसमे आपको अलग से इनस्टॉल करना पड़ेगा|
- Window 10 में सबसे पहले आपको सर्च में जाना है और Window Defender टाइप करना है,जैसा की स्क्रीन शॉट में बताया गया है|
- इसके बाद आपको Window Defender को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद नीचे दिखाए गए आप्शन में से Virus & Threat Protection को सर्च करना है|
- इसके बाद नीचे दिखाए गए Real Time Protection और Cloud Protection में दिखाए गए बटन को सेलेक्ट करना है|
- इतना करते ही आपका Window Defender ऑन हो जायेगा ,अब आपका सिस्टम वायरस और मॉलवेयर से सेफ हो गया|
Enjoy Safe & Fast Searching !!!!!!!!!!
आप नीचे दिए गए विडियो देख कर भी Window Defender ऑन करना सीख सकते है
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.