Telegram New Feature | नही देखें होंगे आपने WhatsApp पर यहाँ features

Telegram New Feature | नही देखें होंगे आपने WhatsApp पर यहाँ features

Hello, दोस्तों आज Computer Shala की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Telegram के Feature जो की अपने अब तक WhatsApp पर भी नहीं देखे होंगे। जी हाँ दोस्तों टेलीग्राम अपने User के लिए कुछ नए Features ले कर आया है । As you all know टेलीग्राम एक मेसेजिंग App है। Telegram भी WhatsApp के जैसा ही है But इसमें कुछ अलग Features भी मौजूद है। Telegram हर month कुछ न कुछ नए Features ला कर अपने इस App को और ज्यादा Attractive बना रहा है ।

By which टेलीग्राम लोगो में ज्यादा Popular हो गया है जिससे बहुत से लोग इसका Use और इस App को पसंद करने लगे है Specially इस साल India में कुछ Interesting Features टेलीग्राम में आये है। Like: Screen Sharing, Scheduling Message, Personal Cloud Message, Chat Folder ये सारे Features WhatsApp पर Available नहीं। So, चलिये हम जानते है Telegram के नए Features के बारे में है जिन्हे हम WhatsApp पर भी देखना चाहते है But ये Feature अभी सिर्फ Telegram पर ही Available है।

1. Chat Folder (Telegram New Feature)

As you know टेलीग्राम एकMessaging App के साथ एक open Source प्लेटफोर्म है जिसका ज्यादातर Use पब्लिक या Social Discussion के लिए किया जाता है। अगर आपके पास बहुत सारे चैनल्स या ग्रुप है Main Menu में तो आप इसमें आपकी Personal और Professional Chat दोनों को अलग रख सकते है अपनी किसी भी chat को access करने के लिए आपको Tab के बीच Swipe करना होगा ।

How to create a Folder :

  • Setting Section में एक “Folder” होगा।
  • जो आपके Home/ Work या किसी और चीज़ के लिए Tab बनाने में Help करेगी।
  • Create Folder पर Tap करने के बाद आपको Add to Chat Button दिखाई देगा।
  • अगर आपने आपके Folder का नाम family रखा है तो आप Add Chats के Button पर tap करने के बाद अपनी Family के लोगो को उस Folder में Add कर सकते है।
  • जब आप एक बार इसे Add कर देंगे तो ये दो अलग-अलग Tab दिखायेगा First, All chats और दूसरा family जिसे आपने अपने Personal Chat के लिए Create किया है।
  • इसकी मदद से आप अपने Favorite person और अपने Favorite Channels को तुरंत ढूंढ सकते है।
  • Important Chatsको देखने के लिए आप इन्हें Search Box में Search भी कर सकते है।

2. Video Screen Sharing

आप जब भी Video call कर रहे होंगे तो टेलीग्राम आपको Screen Share करने की Permission देगा। ये Feature सिर्फ Group Video Call में Available होगा। आपको सिर्फ एक Video call करने की जरुरत है।

How to share a Screen During Video Call :

  • आपको 3 Dots वाले Option पर Click करना होगा जो की Video Chat Space में है।
  • After this टेलीग्राम आपको कुछ Option दिखायेगा। जिसमे से आपको Screen Sharing वाला Option Select करना होगा।
  • जिससे App आपको दो छोटी Screen दिखायेगा। एक Screen share करने के लिए और एक में आपका चेहरा दिखायेगा।
  • किसी एक को बड़ा देखने के लिए आप किसी एक पर Double Tap कर सकते है
  • इसे छोटा करने की Process same रहती है।
  • अगर आप इस App के बारे में ज्यादा नही जानते तो ये आपको Voice और Group Video call दोनों करने देता है ।

Read more : Pendrive Not Detected-कैसे ठीक करे इस problem को?

3. Cloud Storage / Large Files (Telegram New Feature)

Telegram, WhatsApp से थोडा अलग है। ये एक Cloud Based Messenger है । User अपने Computer, tablet और किसी other device से भी Message access कर सकते है ।

  • Telegram में एक Personal Message का Section है जिसे User एक Notepad की तरह Use कर सकता है।
  • यहाँ पर User अपने Important message और Photos, Filesको रख सकता है ।
  • Telegram Cloud पर user के Data का Safely Backup लिया जायेगा बिल्कुल हमारी WhatsApp Chat की तरह ।
  • आप ये Feature Screenकी Left Side पर Saved Message में जा कर देख सकते है।
  • Save किए गए message को आप उन सभी Computer और Tablet में देख सकते है जहाँ आपका Account login है ।
  • आप यहाँ पर High Resolution की Photos, Videos, और 2GB तक की File send कर सकते है जो की WhatsApp पर Possible नही है ।

4. Schedule Message

यह एक ऐसा Feature है जो WhatsApp जैसे Popular App पर भी देखने को नही मिलेगा। Telegram यूजर Message को Schedule कर सकते है और उन्हें कभी भी Edit कर सकते है जो की हम WhatsApp पर नहीं कर पाते है।

  • ये feature किसी को उनका Birthday विश या फिर media file भेजने में मदद कर सकता है
  • आपको Text Message को Edit करने का Maximum time 2 दिन बाद का मिलता है।
  • ये Feature दोनों Private chats और Group chats में Available है।
  • Telegramपर एक Message Schedule करने के लिए आपको सबसे पहले एक Text Message टाइप करना होगा।
  • इसके बाद Send Icon पर Long Press करना होगा।
  • इसके बाद Telegram आपको Set a Reminderका Option दिखायेगा।
  • जिसमे आपको Day और time Set करने के लिए Click करना होगा।

5. Archived Box (Telegram New Feature)

जैसा की आप जानते है की यदि हम WhatsApp पर कोई chat Archive करते है तो उसे ढूंढने के लिए हमें WhatsApp को सबसे End तक Scroll करना पड़ता है। But Telegram यूजर को Archived chat को Access करने का एक अच्छा रास्ता बताएगा। Telegram में Archived chat को ढूंढना इतना आसान नहीं है।

  • टेलीग्राम में जब आप Main Menu में किसी chat को एक बार थोड़ी देर तक Press करेंगे tab वह आपको कुछ option दिखाई देंगे।
  • जिनमे से आपको Archive का Option Choose करना होगा जिसके बाद आपकी वो Chat Archive हो जाएगी
  • Archived box आपको सबसे उपर दिखाई देगा।
  • उसको Long Press करने पर आप देखेंगे की कुछ interface आएगा “Pin in the list”.
  • उसके बाद आप जब फिर से Archive किए गए Chat को press करेंगे तो “Hide Above the list” का Interface दिखाई देगा।
  • उस पर टेप करते ही आपकी Chat गायब हो जाएगी।
  • जब आप सारी Chats को नीचे Scroll करेंगे तो यह अपने आप वापिस आ जाएगी ।

आज हमने जाना :

Telegram के कुछ अनदेखे Features के बारे में जो अब तक WhatsApp पर भी उपलब्ध नहीं है ।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...