5 Tips to secure Facebook account in hindi
आज कल सभी Social Networking Sites का use करते है । जैसे Whats app, Instagram, Facebook. लेकिन इनको लेकर हमेशा से ही Risk रही है । और खासकर Facebook की security को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे है । Facebook का Data leak होने की चर्चा भी अभी बनी हुयी है । इसलिए आज हम आपको अपने Facebook Account को Secure रखने के लिए 5 Tips to secure Facebook account in hindi बताएँगे इन्हें फॉलो करके आप अपनी Privacy को Maintain रख सकते है ।
5 Tips to secure Facebook account in hindi
1. Secure Your Account –
Social Networking Sites को Secure रखने के लिए सबसे जरुरी चीज है । एक Strong Password का होना । यह चीज Facebook और Gmail Account को secure और safe रखने के लिए बहुत ही जरुरी है । और इसके लिए आपको Setting > Security and Login में जाइये । यहाँ जाकर आप अपना पासवर्ड change करके एक strong password डाल सकते है । और Privacy > Privacy Setting में जाकर आपको कई सारे options मिलेंगे जैसे की आपकी Past Posts कौन – कौन देख सकता है । और आपकी Future Post आप किस किस को दिखाना चाहते हो । आपकी Stories कौन देख सकता है । ये सब आप यहाँ से Set कर सकते हो और अपनी Privacy को Maintain कर सकते है ।
2. Unfriend some –
अगर आपने बहुत ज्यादा ऐसे Friends Facebook पर बना लिए है । जिसे की आप नहीं जानते है और आपको जिससे की आपकी Private photos और Information खतरे में है । तो उन लोगो को Unfriend कर दिजिये अगर आपको लगता है की ऐसे लोग जो अब आपके contact में नहीं है, और उन्हें Unfriend करना ज्यादा हो जाएगा तो आप उन्हें “Acquaintances“ और “Restricted” List में डाल दीजिये । इसमें वो आपकी उसी Post को देख पाएँगे जो आप Public ally Post करोगे । आप Custom list भी बना सकते है, जैसे “College friends” या “Family” और सिर्फ इन लोगो के साथ भी post share कर सकते है ।
Also See– Digi Locker- How to Keep Safe your Documents
3. Watch those apps –
अगर आपने कोई ऐसा Game login करके रखा है, जो की अब आप नहीं खेलते हो या आपने बहुत साल पहले उसे खेला था । तो ऐसे सभी Apps को Sign-out कर दीजिये क्युकी इससे आपकी Security और privacy खतरे में पड़ सकती है । और आपका निजी Data चोरी भी हो सकता है, और अगर कोई भी आपको कोई link share करता है । तो उसे login करके अपना पासवर्ड कभी भी ना डाले इससे भी आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है ।
4. Control your data –
अगर आप अपने Data usage को लेकर worry है, तो आप अपने News feed में Videos को Automatically Play होने से रोक सकते हो । इससे आपका data ज्यादा use नहीं होगा । इसके लिए आप Android Phone में “Settings” में जाकर “Auto play” पर जाना होगा । और I phones पर यह “Account Setting” में जाकर “Videos&Photo” में जाना होगा ।
Also Read – How to test your mobile hardware before buy Or sell
5. Plan Ahead –
Security settings में आप अपने खास दोस्तों को “Trusted Contacts” में add कर सकते हो अगर आपका Account किसी Reason से Lock हो जाता है ,तो आपके Friends इसमें आपकी हेल्प कर सकते है , इसके अलावा आप ”Legacy Contact” में अपने family members और close friends को add कर सकते हो जो की As a admin वर्क करेंगे । ये लोग कोई आपके अकाउंट से कोई पोस्ट तो नहीं कर पाएंगे लेकिन आपके New friends request को आपके behalf में response जरुर कर सकते है ।
Also See –
1. नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
2. New Job Alerts के लिए click करे
finally आज हमने सिखा कि कैसे आप इन 5 tips को follow करके अपने facebook account को secure कर सकते है|
आपको हमारा POST कैसा लगा नीचे comment करके जरुर बताये और कुछ सुझाव हो तो जरुर बताये|
1 Response
[…] Also Read : 5 Tips to secure Facebook account in hindi […]