Telegram App और इसके फायदे


Telegram App और इसके फायदे

Telegram app
Computershala.com

 Telegram App क्या है  –

telegram kya hai
Computershala.com
आप सभी वाट्सऐप के यूज़ के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की टेलीग्राम क्या है और यह किस तरह वाट्स ऐप से बेहतर है । वाट्स ऐप की तरह की टेलीग्राम भी एक मेसेजिंग ऐप है, इससे भी आप अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ बात कर सकते है लेकिन इसमें कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स है जो की इसे वाट्सऐप से बेहतर बनाते है ।

टेलीग्राम का आविष्कार 2013 में दो भाइयो Nikolai और  Pavel  ने किया था ।    
 टेलीग्राम के फंक्शन वाट्सऐप की तरह ही है पर टेलीग्राम वाट्सऐप से कई ज्यादा सेफ और सिक्योर है इसलिए इसे लोग ज्यादा पसंद भी करते है । वाट्सऐप में कुछ लिमिटेड फीचर्स ही है, पर टेलीग्राम ने वाट्सऐप को कडी टक्कर दी है, इसलिए टेलीग्राम ज्यादा पॉपुलर हो गया है तो जानते है की टेलीग्राम क्या है और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है ।

telegram aur whatsapp
Computershala.com

टेलीग्राम ऐप वाट्सऐप का बहुत बड़ा अल्टरनेटिव है, यह एंड्राइड, आई ओ एस, और पीसी जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल है । टेलीग्राम में ऐसे कुछ ख़ास फीचर्स है, जो इसे दुसरे ऐप्स की तुलना में बेहतर बनाते है जैसे की टेलीग्राम ग्रुप्स, टेलीग्राम चैनल्स, टेलीग्राम बूट्स, टेलीग्राम स्टिकर्स आदि ।


Also Read – कुछ ख़ास ऐप्स पढने के शौकिनो के लिए 

 IP Address क्या है 

 कैसे Hide और Change करे  Computer और Mobile का IP Address



टेलीग्राम ऐप के ख़ास Security Features –

जानते है कुछ ख़ास Features के नाम जो की  टेलीग्राम को वाट्स ऐप की तुलता में ज्यादा सिक्योर बनाते है 

telegram ke features
Computershala.com

  • Secret Chat – इसमें सीक्रेट चैट की सुविधा होती है, इसमें आप टाइम भी सेट कर सकते है जिससे की आपकी  चैट Automatically delete हो जाए ।
features of telegram app
Computershala.com

  • Encryption – जीतने भी दुसरे मेसेजिंग ऐप्स है उनमे encryption की 2 लेयर्स होती है, पर टेलीग्राम में encryption की 3 लेयर होती है जो इसे दुसरो से ज्यादा Secure बनाती है ।
  • Password – इसमें आप टेलीग्राम ऐप पर पासवर्ड लगा सकते है ।

  • Protocol – इसमें डाटा को encrypt करने के लिए MTProto protocol का यूज़ किया जाता है ।

  • Multiple Devices – Multiple Devices में एक साथ इसका यूज़ किया जा सकता है ।



टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करने की links –
how to download telegram
Computershala.com




 टेलीग्राम ऐप के Advantages 

advantages of telegram
Computershala.com

  • टेलीग्राम ऐप में हम अनलिमिटेड मेम्बर्स को एड कर सकते है, इसमें कोई restrictions नहीं हैटेलीग्राम में हम large size file भी share कर सकते है 1.5 GB तक ।
telegram for business
Computershala.com

  • टेलीग्राम ऐप से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, और आप इसमें अपने नॉलेज और आईडियाज को share भी कर सकते है ।

  • इसमें आपको अपने पसंद के अनुसार टॉपिक्स भी जाते है, जिससे आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा ।

  • यह advertisers के लिए भी बहुत फायदेमंद है क्युकी इससे उन्हें टार्गेटेड लोग एक ही जगह पर मिल जाते है ।

  • Business Promoting के लिए भी यह एक अच्छा ऐप है ।

talegram
Computershala.com

 बाकी ऐप्स की तुलना में यह सबसे सिक्योर ऐप है ।

You may also like...