How to set password in pendrive in hindi
अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप उसका डाटा Android Device Manager से रिमोट एक्सेस कर डिलीट कर सकते हो । लेकिन अगर आपकी पेनड्राइव चोरी हो जाए तो आप क्या करोगे । आपको यह डर लगा रहेगा की कही आपका निजी डाटा कोई ना देख ले । इसलिए पेनड्राइव में पासवर्ड लगना बहुत जरुरी हो जाता है । कई लोगो को software की हेल्प से pen drive में password लगाना पता होता है पर बिना किसी सॉफ्टवेयर के पासवर्ड लगना शायद ही आपको पता होगा । इसलिए आज हम आपको बताएँगे की कैसे बिना किसी software के भी आप How to set password in pendrive in hindi में पासवर्ड लगा सकते है । जानते है कैसे यह किया जा सकता है ।
Also see– How to pay rent through credit card free by CRED
How to set password in pendrive in hindi Follow these step :
- सबसे पहले अपने PC में Pen drive Insert कीजिये ।
- अब आप इस पर Right Click कीजिये ।
- आपको एक option दिखाई देगा Bit locker उस पर क्लिक कीजिये ।
- आपके सामने एक Window Open होगी उसमे आप अपना Password set कर दिजिये जिस password को आप अपनी Pen drive को lock करने के लिए डालना चाहते हो ।
- Password डालने के बाद Next पर क्लिक कीजिये ।
- इसके बाद आपसे Recovery option select करने को कहा जाएगा save a file को select कीजिये ।
- अब start encrypting पर क्लिक कीजिये
- आपका password set हो चुका है ।
- अब आप जैसे ही इसे फिर से Insert करोगे यह आपसे Password डालने को कहेगा ।
Also See –