How to send WhatsApp message without saving number
जैसा की आप जानते ही कि WhatApps का उपयोग हम chat के लिए करते है । chat हम उन्ही लोगो से कर सकते जिनके number हमारे contact list में save होते है लेकिन हम चाहते है कि यदि number हमारे contact list में save नही है फिर भी हम उसे message भेजे तो कैसे How to send WhatsApp message without saving number ये संभव है और ये बहुत ही आसन भी है।
Friends Whatspp ने एक नई ट्रिक लेकर आया है, जिससे की आप message भेज सकेगे बिना number को save किये जैसे कि आपने Online Shopping की अब आपको delivery boy को अपने घर का पता share करना है।
आप Whatsapp message करेगे अब आपको number save करने की जरुरत नही है । Number save करे बिना भी आप उसे अपने घर का पता share कर सकेगे ।
Read Also: Whats app Web क्या है और इसे कैसे Use करे !
वैसे तो हम WhatsApp पर हमेशा उस ही number पर message कर सकते थे जो हमारे contact list में save हो।
अब WhatsApp आपको एक नई facility दे रहा है जिससे जो आपके contact list में नहीं है फिर भी आप उसे message कर सकेगे
इसके लिए आपको एक process को follow करना होगा । ये बहुत ही आसान है।
Read Also: 5 Best Language Learning Apps in hindi
Steps to send WhatsApp message without saving number
- अपनी पसंद का browser खोले ।
- Visit the address https://wa.me/phonenumber.
- नोट: आप चैट करना चाहते है वो number whatsapp registered होना चाहिए country कोड जैसे India का 91 है ये number के पहले लिखा होना जरुरी है ।
- whatsapp आपको एक website पर direct करेगा जिस पर green button होगी ।
- उस पर चैट करने के लिए टैप करे लिखा होगा ।
- जो number आपने enter किया है उससे चैट करने के लिये green button पर click करना होगा ।
- Users इस steps का उपयोग whatsapp number पर चैट करने के लिए कर सकते है ।
- ये Android या ios devices दोनों में से किसी के लिए भी उपयोग में आ सकती है ।
वैसे तो बहुत सारी apps ये functionality provide करती है whatsdirect भी ऐसी एक app है ।
जिसमे अपनी पसंद के किसी भी browser पर whatsdirect को खोले इसके द्वारा आप message भेज सकते है ।
ये आपको whatsapp पर redirect कर देगी ।
Read Also: How to download covid vaccination certificate via whatsapp
Must Visit –