फेक वेबसाइट् पर खुद को शिकार होने से बचाइए, इस तरह से !

How to identify fake websites

हम इन्टरनेट पर काफी सारी चीजे सर्च करते है, और कई बार हमें यह पता नहीं होता है की कौन सी वेबसाइट रियल है और कौन सी फेक । जिस वजह से कई लोग ठगी के शिकार भी हो जाते है । तो अगर आप इससे बचना चाहते है, तो आपको कोई वेबसाइट फेक है या नहीं यह पता लगाना बहुत जरुरी है । इसलिए आज हम जानेंगे ऐसे तरीको के बारे में जिससे हम पता कर सकते है की कोई वेबसाइट फेक है या नहीं ।

इन्टरनेट का सिक्योर यूज़ –

इन्टरनेट जहा हर किसी की हेल्प करता है, वही इसकी हेल्प से कुछ लोग फायदा उठाकर दुसरे लोगो को नुकसान पहुचाने का काम भी करते है । फेक वेबसाइट्स बनाकर यह लोग आपको ठगने का कम करते है इसलिए आपको यह ध्यान रखना है की इन्टरनेट का यूज़ सिक्योर तरीके से करे ।

URL करे चेक

यह बात याद रखिये की एक URL सिर्फ एक ही वेबसाइट का हो सकता है । इसलिए आप सही वेबसाइट पर है, या फेक वेबसाइट पर इसके लिए URL को ध्यान से देखे । फेक वेबसाइट में कुछ ना कुछ एक्स्ट्रा जुडा हुआ होगा या फिर कुछ मिसिंग होगा ।

HTTPS करे चेक –

शॉपिंग के लिए और बैंकिंग की वेबसाइट के लिए प्रोटोकॉल का उपयोग करना बहुत जरुरी होता है । जनरल वेबसाइट में एड्रेस से पहले HTTP यूज़ होता है, इसलिए आपको अगर कभी भी पेमेंट करना हो तो उससे पहले इसे बहुत ध्यान से चेक कर लीजिये ।

अपडेटेड ब्राउज़र का करे यूज़ –

आपको जब भी इन्टरनेट सर्फिंग करना हो तो अपडेटेड ब्राउज़र्स का ही यूज़ करिए जैसे – क्रोम, फायरफॉक्स, एज या सफारी का ही यूज़ कीजिये । इनमे पहले से ही सेफ्टी फीचर्स होते है, और ये फेक वेबसाइट्स को आसानी से पहचान लेते है और इसमें एंटी वायरस भी अच्छे तरीके से काम करता है ।

फ्रॉड कंपनियों से बचना है जरुरी –

फर्जी वेबसाइट्स के चक्कर में कभी ना आये क्युकी यह आपको लालच देकर फ़साने का काम करती है । कभी भी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन फर्जी साइट्स या किसी भी साइट्स पर नहीं दे ।अच्छी तरह से वैधानिक जांच के बाद ही उसका इस्तेमाल करे ।

एड्स का भी रहे ध्यान –

कोई भी अच्छी वेबसाइट एड्स को महत्त्व ना देकर कंटेंट को ज्यादा इम्पोर्टेंस देती है । इसलिए इस बात का ध्यान रखिये की अगर किसी वेबसाइट पर हद से ज्यादा एड्स आ रहे है तो यह फेक वेबसाइट है ।

Must Read- 

नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य,और नारी रसोई के लिए जरुर click करे और पढ़े – Naarichhabi.com

New Job Alerts के लिए click करे 

You may also like...