इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल
इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल
computershala.com |
कई बार हमारे पास इन्टरनेट कनेक्टिविटी नहीं होती है, और हमें अर्जेंट मेल चेक करना होता है और हो सकता है की हमें ईमेल का रिप्लाई करना या न्यू ई मेल कंपोज़ भी करना पड जाए, ऐसे में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
कई बार हम ट्रेवलिंग कर रहे होते है, और हमें नेटवर्क प्रॉब्लम और स्लो इन्टरनेट जैसी प्रॉब्लम के कारण भी हम जीमेल यूज़ नहीं कर पाते है ऐसे में आपके लिए ऑफलाइन जीमेल काफी हेल्पफुल हो सकता है ।
Also Read- ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से
ऑफलाइन जीमेल क्रोम ऐप –
इसके लिए आप सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलिए और नीचे जो link दी है, उसे ओपन कीजिये –
https://goo.gl/sY4KRZ
computershala.com |
|
अगर आप गूगल पर साइन ईन नहीं है, तो सबसे पहले साइन ईन कीजिये उसके बाद यह Steps फॉलो कीजिये –
computershala.com |
Also Read – Telegram App और इसके फायदे
अपनाए यह ट्रिक जब आपका मोबाइल खो जाए
|
आप Add to Chrome > Add app पर क्लिक कीजिये ।
- इसके बाद एड्रेस बार में जाइए और टाइप करिए chrome://apps फिर इंटर कीजिये अब जीमेल ऑफलाइन को खोजिये और ओपन कीजिये ।
- अब Allow offline mail पर क्लिक कीजिये और फिर Continue कीजिये ।
- यहाँ पर आपकी पुरानी ई-मेल डाउनलोड होगी, बाय डिफ़ॉल्ट इसमें 1 वीक का ऑप्शन रहता है आप इसे 1 महीने तक भी बढा सकते है ।
- ऑप्शन चूज करने के बाद आप इसका शॉर्टकट या बुकमार्क बना लीजिये और ऑफलाइन जीमेल चलाइए ।
- एक बात याद रखिये की इसे किसी भी पब्लिक कंप्यूटर पर नहीं चलाये ।